IPL 2020 : Shubman Gill ready to open for KKR this IPL Season | Oneindia Sports

2020-09-12 33

Talented India batsman Shubman Gill hinted that he in all probability will open the batting for Kolkata Knight Riders in IPL 2020 which is slated to begin from September 19 in the UAE. Gill, who had previously opened the batting for KKR and achieved great results, said his role will be to guide the innings till the end and help big hitters like Eoin Morgan, Andre Russell and captain Dinesh Karthik bat around him.

कोलकाता नाईट राइडर्स टीम में इस बार नए ओपनर की जरुरत है. इस बार नया ओपनर कौन होगा? इसको लेकर बड़ा सवाल है. हालाँकि, केकेआर के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने जरूर शुभमन गिल की तरफ इशारा किया है. जबकि कई क्रिकेट दिग्गजों का मानना है कि शुभमन गिल को नीचे भेजने के बजाय उपर में बैटिंग करना चाहिए. ताकि उन्हें ज्यादा से ज्यादा गेंदे खेलने का मौका मिले. चूँकि, इस साल क्रिस लिन नहीं है तो फिर ओपनिंग स्लॉट खाली है और ऐसे में शुभमन गिल को ओपनर का रोल दिया जा सकता है.

#IPL2020 #ShubmanGill #KKR